भारत को कोई आतंकवाद हिला नहीं कर सकता खुर्शीद की वॉर्निंग पर दहाड़े नकवी

News18 India Chaupal: बीजेपी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश में कोई भी आतंकवाद हमारी डेमोक्रेसी की जड़ों को हिला नहीं सकता है. देश के 140 करोड़ लोग ऐसी ताकतों को मौका आने पर धरती के नीचे गाड़ देंगे.

भारत को कोई आतंकवाद हिला नहीं कर सकता खुर्शीद की वॉर्निंग पर दहाड़े नकवी
नई दिल्ली. न्यूज18 इंडिया के चौपाल प्रोग्राम में शामिल हुए बीजपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी और कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद के बीच जोरदार बहस हुई. इस बहस का दायरा बांग्लादेश और दुनिया के संकटों और कंटकों से लेकर भारत की समस्याओं तक फैला रहा. सलमान खुर्शीद ने कहा कि देश में हालात कभी भी बांग्लादेश की तरह हो सकते हैं. हमारे देश के पड़ोस में कई देशों में हालात बिगड़े हैं. इसके लिए अगर कोई चेतावनी देता है तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इस पर जवाब देते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस बात को कहने वाले राहुल गांधी के प्रोफेसर ही कन्फ्यूज हैं, तो उनके शिष्य कन्फ्यूज ही रहेंगे. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भारत में कभी भी बांग्लादेश की तरह हालात न थे, न हैं और न कभी होंगे. नकवी ने कहा कि हमारे देश में दुनिया के सभी संकट या कंटक के बावजूद भारत की डेमोक्रेसी बहुत मजबूत है. इस पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमें गर्व है कि हम एक स्टेबल डेमोक्रेसी हैं. हमने दुनिया के कई देशों को संकट में सहारा दिया है. इसलिए भारत में कोई संकट नहीं आए, उससे पहले ही चीजों पर विचार करना चाहिए. खुर्शीद ने कहा कि पोलेटिकली करेक्ट बातें करने के लिए नेताओं पर दबाव रहता है. इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश में दुनिया के हर धर्म को मानने वाले लोग हैं. इस देश के लोकतंत्र को कोई आतंकवाद नहीं नुकसान पहुंचा सकता है. अगर ऐसी नौबत आई तो देश के 140 करोड़ लोग उनको जमीन के भीतर गाड़ देंगे. इस पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि हमारे देश में लोगों के हकों पर आंच नहीं आनी चाहिए. खुर्शीद ने कहा कि देश में मणिपुर में हिंसा है, कश्मीर में आतंकवाद जारी है. इसलिए इनको पूरी तरह खत्म होना चाहिए. राहुल गांधी के टीचर…भगवंत मान ने क्‍यों उठाए कांग्रेस नेता की पढ़ाई पर सवाल, कह डाली ये बड़ी बात इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पहले देश के हर कोने में धमाके होते थे. इसको किसी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता है. आज देश में आतंकवाद कुछ कोनों में बचा रह गया है. इस पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि देश के जिन कोनों में भी आतंकवाद है, वो भी खत्म नहीं होना चाहिए. Tags: Mukhtar abbas naqvi, jharkhabar.com India Chaupal, Salman khurshidFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 19:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed