नेहरू-वाजपेयी-आडवाणी भी करते रहे हैं विरोधियों की तारीफफिर इतनी नफरत क्यों
शशि थरूर ने लालकृष्ण आडवाणी को अटल बिहारी वाजपेयी के बाद भाजपा का सबसे सम्माननीय नेता बताया. यह बात कांग्रेस को पसंद नहीं और उसने खुद को थरूर के बयान से अलग कर लिया. कई नेताओं ने तो थरूर की आलोचना भी की. लेकिन राजनीति में दूसरे दल के नेताओं की तारीफ करने की भारत में परंपरा रही है. आखिर इसमें इतनी कटुता कहां से घुस गई.