क्या है रैमजेट टेक्नोलॉजी जिससे आर्टिलरी शेल बना मिनी मिसाइल IIT मद्रास ने तोप के गोले में फिट किया जेट इंजन!
क्या है रैमजेट टेक्नोलॉजी जिससे आर्टिलरी शेल बना मिनी मिसाइल IIT मद्रास ने तोप के गोले में फिट किया जेट इंजन!
IIT मद्रास ने सेना के साथ मिलकर रैमजेट तकनीक वाला आर्टिलरी गोला बनाया है, जो तोप की मारक क्षमता को 50% तक बढ़ा देगा. यह खास गोला हवा से ऑक्सीजन खींचकर अपनी रफ्तार बढ़ाता है, जिससे साधारण तोप मिसाइल की तरह 70 किमी दूर तक वार कर सकती है. आत्मनिर्भर भारत के तहत बना यह मिनी मिसाइल पुरानी तोपों को ही सुपरपावर बना देगा, जिससे युद्ध के मैदान में दुश्मन का बचना नामुमकिन होगा.