धमकी पर पप्पू यादव से मुझे कोई लेना-देना नहीं : रंजीत रंंजन

Pappu Yadav wife Ranjeet Ranjan Reaction : कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन ने पति पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद बेहद चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि पति पप्पू यादव के बयान से उनका और उनके बच्चों का कोई लेना-देना नहीं है. पिछले डेढ़-दो साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं.

धमकी पर पप्पू यादव से मुझे कोई लेना-देना नहीं : रंजीत रंंजन
नई दिल्ली/पटना. कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन ने पति पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद चौंकाने वाला बयान दिया. कांग्रेस सांसद रंजन ने कहा कि पप्पू यादव के बयान से उनका और उनके बच्चों का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके और पप्पू यादव के बीच कई विषयों पर मतभेद हैं तथा पिछले डेढ़-दो साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. मुंबई में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा था कि ‘अगर कानून द्वारा अनुमति दी गई तो’ वह जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई के ‘पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म कर देंगे.’ उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी एकजुटता जताई थी. खान को भी बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिली हैं. इसके कुछ दिनों बाद 28 अक्टूबर को पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली धमकी के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. पप्पू यादव के बयान के बारे में पूछे जाने पर रंजीत रंजन ने कहा, ‘मेरा और पप्पू जी का राजनीतिक करियर अलग-अलग है. हम दोनों के बीच काफी मतभेद भी हैं. हम पिछले डेढ़-दो वर्षों से अलग अलग रह रहे हैं. जो भी उनका बयान है, उससे मेरा या मेरे बच्चों कोई लेना-देना नहीं है.’ कांग्रेस सांसद का यह भी कहना था,’जो चल रहा है, वो कानून-व्यवस्था का मामला है और सरकार का मामला है, उनको देखना चाहिए. जो बयान चल रहे हैं, उससे मेरा और मेरे परिवार का कोई लेना-देना नहीं है.’ Tags: Bihar News, Pappu Yadav, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 19:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed