लक्ष्मी नगर ट्रिपल मर्डर का आरोपी साइको पिता ने बताई वारदात की कहानी क्या बेटे-बहू ने खत्म किया परिवार
लक्ष्मी नगर ट्रिपल मर्डर का आरोपी साइको पिता ने बताई वारदात की कहानी क्या बेटे-बहू ने खत्म किया परिवार
Laxmi Nagar Triple Murder Inside Story: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक युवक ने अपनी मां, बहन और छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी यशवीर ने पहले उन्हें धतूरा मिला हुआ लड्डू खिलाया और फिर गला घोंट दिया. इस तिहड़े हत्याकांड में अब दिल्ली पुलिस और आरोपी शख्स के पिता ने चौंकाने वाली बात कही, जिससे जांच की दिशा बदल दी है. आरोपी शख्स के पिता ने अपनी ही बहू पर साजिश का शक जताया है. जानिए इस रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात की पूरी कहानी और सवाल-जवाब.