Turkman Gate Demolition Live: पत्‍थरबाजों पर एक्‍शन शुरू आज कोर्ट में किया जाएगा पेश फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास सुरक्षा सख्‍त

Turkman Gate Demolition Drive Live: दिल्‍ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद ऐतिहासिक तुर्कमान गेट के पास MCD की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर‍ निगम ने मंगलवार 6 जनवरी 2026 को देर राहत कार्रवाई शुरू की थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बड़ी तादाद में सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया था. कुछ शरारती तत्‍वों ने पुलिस और नगर निगम की टीम पर पत्‍थरबाजी की थी, जिसमें अब ताबड़तोड़ एक्‍शन लिया जा रहा है.

Turkman Gate Demolition Live: पत्‍थरबाजों पर एक्‍शन शुरू आज कोर्ट में किया जाएगा पेश फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास सुरक्षा सख्‍त