जब इंदिरा गांधी के लिए नतमस्तक हो गया था वेनेजुएला 18 घंटे में ही दिख गई भारत की ताकत जानिए 58 साल पुराना किस्सा

इंदिरा गांधी की 1968 की इस यात्रा ने वेनेजुएला के साथ भारत के संबंधों की नींव रखी थी. इंदिरा इस दक्षिण अमेरिकी देश में कदम रखने वाली पहली भारतीय प्रधानमंत्री थी. उनके स्वागत के लिए वहां पूरा एयरपोर्ट खचाखच भरा था और इंदिरा गांधी के पहुंचते भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन गूंज उठा. चलिये जानते हैं इंदिरा गांधी की उस ऐतिहासिक यात्रा में क्या-क्या हुआ था.

जब इंदिरा गांधी के लिए नतमस्तक हो गया था वेनेजुएला 18 घंटे में ही दिख गई भारत की ताकत जानिए 58 साल पुराना किस्सा