उद्धव ठाकरे का जन्मदिन: सीएम एकनाथ शिंदे ने दी बधाई शिवसेना प्रमुख के बजाय पूर्व मुख्यमंत्री से संबोधित किया

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ट्वीट किया, “पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनके दीर्घायु होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”

उद्धव ठाकरे का जन्मदिन: सीएम एकनाथ शिंदे ने दी बधाई शिवसेना प्रमुख के बजाय पूर्व मुख्यमंत्री से संबोधित किया
हाइलाइट्ससीएम एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 62वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.सीएम एकनाथ शिंदे ने उन्हें शिवसेना प्रमुख के बजाय पूर्व मुख्यमंत्री से सम्बोधित किया.दोनों के मध्य पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर उच्चतम न्यायलय में केस चल रहा है. मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के 62वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. शिंदे ने अपने बधाई संदेश में ठाकरे को शिवसेना प्रमुख कह कर संबोधित नहीं किया. पिछले महीने, शिंदे तथा शिवसेना के 39 अन्य विधायक और 10 निर्दलीय विधायकों ने ठाकरे के खिलाफ विद्रोह कर दिया था जिससे महाराष्ट्र की शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस के गठबंधन वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी जिसका नेतृत्व उद्धव कर रहे थे. शिंदे ने बुधवार को ट्वीट किया, “पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनके दीर्घायु होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.” हाल में, शिवसेना के 19 में से 12 लोकसभा सदस्यों ने भी शिंदे गुट को समर्थन दिया है. शिंदे ने हाल में अपने गुट की एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनाई है और उसके असली शिवसेना होने का दावा किया है. उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच अदालत में 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के मुद्दे पर कानूनी लड़ाई चल रही है. इसके अलावा, दोनों ही गुट पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर भारत के निर्वाचन आयोग के समक्ष अपना अपना दावा पेश कर चुके हैं. उधर, मंगलवार को उद्धव के गुट ने पार्टी चिह्न को लेकर उच्चतम न्यायलय में याचिका दायर की थी. न्यायालय ने सुनवाई के लिए 1 अगस्त की तारीख निर्धारित की है. वहीं, उद्धव गुट की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से निर्वाचन आयोग के समक्ष चल रहे केस पर रोक लगाने का अनुरोध किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Eknath Shinde, Shivsena, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 13:09 IST