Weather News Today: सावधान! बंगाल की खाड़ी से उठ रहा तूफान पांच दिन होगी मुसीबत की बारिश IMD ने चेताया

IMD Weather News Today: बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर बना अवदाब तेजी से भारत की तरफ बढ़ रहा है. IMD का कहना है कि यह साइक्लोनिक सर्कुलेशन आगे और मजबूत हो सकता है. इस कारण से अगले 5 दिनों तक भारी से बेहद भारी हो सकती है. वहीं दिल्ली, यूपी और बिहार सहित उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी.

Weather News Today: सावधान! बंगाल की खाड़ी से उठ रहा तूफान पांच दिन होगी मुसीबत की बारिश IMD ने चेताया