भारत बुन रहा ऐसा जाल फाइटर जेट से लेकर ड्रोन तक बन जाएंगे कबूतर छटपटाते रहेंगे चीन-पाक झटके में खेल खत्म
भारत बुन रहा ऐसा जाल फाइटर जेट से लेकर ड्रोन तक बन जाएंगे कबूतर छटपटाते रहेंगे चीन-पाक झटके में खेल खत्म
Anti Drone Defence System: मॉडर्न वॉरफेयर का स्वरूप पूरी तरह से नहीं तो काफी हद तक बदल चुका है. AI जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की मदद से डिफेंस सिस्टम मजबूत हो रहा है तो वेपन सिस्टम पहले के मुकाबले ज्यादा घातक और खतरनाक हो चुका है. पहले फाइटर जेट और मिसाइल का खतरा रहता था और अब स्टील्थ जेट के साथ ही ड्रोन अटैक का खतरा हकीकत बन चुकी है. बदलते सामरिक हालात में एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से चाक-चौबंद करना जरूरी ही नहीं, बल्कि अनिवार्य बन चुका है.