ट्रेलर-ट्रॉली में जबर्दस्त भिड़ंत: 2 किसानों की मौत टुकड़े-टुकड़े हो गए शव देखकर कांप गए लोग

Heart-wrenching accident in baran: राजस्थान के भंवरगढ़ थाना इलाके में आज सुबह हुई ट्रेलर और ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो किसानों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली और किसानों के शवों के टुकड़े-टुकड़े हो गए. हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पढ़ें ताजा अपडेट.

ट्रेलर-ट्रॉली में जबर्दस्त भिड़ंत: 2 किसानों की मौत टुकड़े-टुकड़े हो गए शव देखकर कांप गए लोग
हाइलाइट्सबारां के भंवरगढ़ इलाके में हुआ हादसाकिसान फसल लेकर कृषि मंडी जा रहे थेट्रेलर कोयले से भरा हुआ था और कोटा जा रहा था बारां. राजस्थान में लगातार दूसरे दिन रफ्तार का कहर (havoc of speed) देखने को मिला है. बारां जिले में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो किसानों की दर्दनाक मौत (painful death of 2 farmers) हो गई. यह हादसा ट्रैक्टर और ट्रेलर में हुई भीषण भिड़ंत के कारण हुआ. इस हादसे में ट्रैक्टर के साथ-साथ किसानों के शवों के भी टुकड़े-टुकड़े हो गए. हादसे के बाद के हालात देखकर ग्रामीण सिहर उठे. हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को समेट कर उन्हें स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हादसे के बाद किसानों के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस के अनुसार हादसा बारां जिले के भंवरगढ़ थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर बांसथूनी के पास हुआ. सोमवार को सुबह केलवाड़ा थाना इलाके के महोदरा गांव से किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में मक्का लेकर बारां शहर स्तिथ कृषि उपज मंडी जा रहे थे. रास्ते में सुबह करीब 8 बजे बांसथूनी में पीछे से आ रहे कोयला से भरे ट्रेलर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार देकर कोटा रेफर किया भिड़ंत इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर कई टुकड़ों में बंट गया. किसानों के शव भी कई भागों में बंटकर इधर उधर बिखर गए. वहीं ट्रेलर के केबिन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मारे गए किसानों में महोदरा निवासी सतीश मेहता और बबलू जाटव शामिल हैं. ट्रैक्टर पर सवार तीसरा व्यक्ति रवि मेहता है. हादसे की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों और घायल को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया. वहां से घायल को प्राथमिक उपचार देकर कोटा रेफर कर दिया गया. आपके शहर से (बारां) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब बारां जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर 5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, 1KM तक घसीटता हुआ ले गया, देखकर लोगों की कांप गई रूह Morning Headlines | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 28 November 2022 Morning Headlines | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 28 November 2022 30 Minute 33 District | Rajasthan के 33 जिले की बड़ी खबरें | Top News Headlines | News 18 Rajasthan हरियाणा और पंजाब की मुर्गियों के 'शुक्रगुजार' हैं अलवर के किसान, जानिए क्यों राजस्थान: बीजेपी 1 दिसंबर से करेगी गहलोत सरकार पर बड़ा अटैक, जेपी नड्डा आएंगे, यह होगी रणनीति Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News Bharat Jodo Yatra : इंदौर की सफाई देखकर राहुल गांधी हुए खुश, सफाईकर्मियों और जनता को बधाई दी Baran में सड़क हादसे में 2 किसानों की दर्दनाक मौत, एक किसान की हालत गंभीर | Latest Hindi News Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot: गहलोत की कुर्सी पर संकट?, अपने ही विधायक बना रहे दूरी | Hindi News राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब बारां जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर मृतकों के शरीर के टुकड़े देख हर कोई सहम गया घटना की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मृतकों के शरीर के टुकड़े देख हर कोई सहम गया. घटना में ट्रेलर चालक भी घायल हुआ है. ट्रेलर चालक बाड़मेर निवासी अचनाराम के अनुसार वह बिहार से कोयला लेकर कोटा जा रहा था. इस दौरान आगे चल रहे ट्रैक्टर चालक ने मवेशी को बचाने के चक्कर मे अचानक से ट्रैक्टर को उसकी लेन में मोड़ दिया. इससे ट्रेलर ट्रैक्टर ट्रॉली से भीड़ कर असंतुलित हो गया. उल्लेखनीय है कि जयपुर में रविवार रात को एक कंटेनर बेकाबू हो गया था. उसने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया था. बाद में उसे करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा. इससे बाइक सवार की मौत हो गई थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Baran news, Big accident, Crime News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 12:02 IST