क्या सिद्धू मूसेवाला के बाद लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं रैपर बादशाह
क्या सिद्धू मूसेवाला के बाद लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं रैपर बादशाह
Lawrence Bishnoi Gang News: चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में मंगलवार को हुए दो विस्फोट के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ गए हैं. गैंग से जुड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. उसने कहा कि ये विस्फोट रैपर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर करवाए गए ताकि ताकि उसका कान खुल जाए.
Lawrence Bishnoi Gang News: क्या गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ बहुत लंब हो गया है? क्या वह बॉलीवुड की गलियों से लेकर पंजाब के गांवों तक आतंक फैलाने की दम रखता है? यह हम नहीं बल्कि बीते कुछ महीनों के दौरान उससे जुड़ी खबरों से ये सवाल पैदा हुए हैं. पंजाब के जानेमाने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में आरोपी लॉरेंस बिस्नोई गुजरात की साबरमती जेल में कैद में है. बीते कुछ महीनों से वह दुनिया में चर्चा में है. बीते माह मुंबई में उसके गुर्गों ने कोहराम मचा दिया. गुर्गों ने मुंबई की सड़कों पर एनसीपी के नेता बाबा सिद्दिकी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.
इस बीच लॉरेंस बिस्नोई पर कनाडा में भी आतंक मचाने का आरोप लगा. खुद कनाडा पुलिस के अधिकारियों ने ये आरोप लगाया कि लॉरेंस बिस्नोई के आदमियों ने खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की. उसका भाई अनमोल बिस्नोई अमेरिका में है. रिपोर्ट है कि अमेरिकी पुलिस ने उसे हिरासत में ले रखा है.
चंडीगढ़ ब्लास्ट
इस बीच मंगलवार को चंडीगढ़ में दो नाइट क्लबों के बाहर विस्फोट हुए. इन विस्फोटों की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. इसमें से एक नाइट क्लब रैपर बादशाह के बताए जा रहे हैं. बिस्फोट के बाद बिश्नोई के करीब गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उसने और रोहित गोदारा ने इस ब्लास्ट को करवाया है. पोस्ट में कहा गया कि बादशाह को रंगदारी के लिए कॉल किया गया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. उसके कान खोलने के लिए ये धमाके करवाए गए हैं. इस पोस्ट में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा लेते हैं.
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 इलाके में ये दोनों नाइट क्लब डि’ओरा और सेविले हैं. सेविले में कथित तौर पर रैपर बादशाह की हिस्सेदारी है. विस्फोट से डि’ओरा की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति नाइट क्लब की ओर कुछ फेंकते हुए दिखाई दे रहा है. उसके बाद धुएं का गुबार उठ गया.
लॉरेंस बिश्नोई के सूटरों ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मई 2022 में हत्या कर दी. मूसेवाला को कई गोलियां मारी गई थीं. इस हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने के बाद बिश्नोई ने मूसेवाला से दुश्मनी की बात स्वीकार की थी लेकिन हत्या करवाने के आरोप से इनकार किया था. उसने कहा था कि इस हत्याकांड को गोल्डी बराड़ ने अंजाम दिलवाया.
अब कहा जा रहा है कि लॉरेंस का हाथ काफी लंबा हो गया है. उसका गैंग खुलेआम लोगों को चुनौती दे रहा है. ऐसे में क्या रैपर बादशाह को भी वह अपना निशाना बना सकता है क्या? इससे पहले वह सुपर स्टार सलमान खान के घर के बाहर भी गोलीबारी करवा चुका है.
Tags: Chandigarh news, Lawrence BishnoiFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 13:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed