चीन के जासूसी जहाज पर बोले श्रीलंकाई मंत्री- कूटनीतिक विवाद का डर नहीं हमारे हालात समझता है भारत

China Spy Ship in Sri Lanka:  श्रीलंका में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अहमदाबाद आए फर्नांडो ने कहा यह कोई बड़ा कूटनीतिक विवाद नहीं पैदा करेगा क्योंकि भारत इसकी स्थिति को समझता है. चीन ने श्रीलंका में काफी निवेश किया है और अतीत में उसकी जरूरतों को समझा है.

चीन के जासूसी जहाज पर बोले श्रीलंकाई मंत्री- कूटनीतिक विवाद का डर नहीं हमारे हालात समझता है भारत
अहमदाबाद: चीनी पोत ‘युआन वांग5’ के अपने देश के तट पर पहुंचने को लेकर जताई जा रही चिंताओं के बीच श्रीलंका के पर्यटन मंत्री हरीन फर्नांडो ने शनिवार को अहमदाबाद में उम्मीद जताई कि यह कोई बड़ा कूटनीतिक विवाद नहीं पैदा करेगा क्योंकि भारत इसकी स्थिति को समझता है. श्रीलंका में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अहमदाबाद आए फर्नांडो ने कहा कि चीन ने श्रीलंका में काफी निवेश किया है और अतीत में उसकी जरूरतों को समझा है. भारतीय अधकारियों ने पोत की जासूसी क्षमताओं और इसकी यात्रा के उद्देश्यों पर भी चिंता जताई है. आगंतुक मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘श्रीलंका एक छोटा देश है और उसके हर किसी से अच्छे संबंध हैं. मैं आश्वस्त हूं कि भारत इस बात का समझता है. भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे कूटनीतिक संबंध हैं. ’’ उल्लेखनीय है कि भारतीय अधिकारी इस पोत को दोहरा उपयोग वाला मानते हैं. फर्नांडो ने कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और इसके विदेश मंत्री निरंतर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे हमारी स्थिति को समझते हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंका में चीन के लोगों ने काफी निवेश किया है और उन्होंने अतीत में भी हमारी जरूरतों को समझा है. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि यह कोई बड़ा कूटनीतिक विवाद नहीं पैदा करेगा.’’ चीनी बैलिस्टिक एवं सैटेलाइट ट्रैकिंग पोत श्रीलंका के दक्षिणी बंदरगाह हंबनटोटा पर आया है और वह चीन संचालित बंदरगाह पर 22 अगस्त तक रूकेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: China, India china, Sri lankaFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 22:03 IST