सरकार निकम्मी है! मंच से गरजे गडकरी बोले- सिस्टम चलती गाड़ी पंक्चर करता है!

Nitin Gadkari News: नागपुर में कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने मंच से कहा, "सरकार निकम्मी है". सरकारी तंत्र और राजनीति पर भी उन्होंने तीखे शब्द बोले. उन्होंने स्टेडियम प्रोजेक्ट में रुकावटों का भी किया जिक्र किया. उनका यह भाषण अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

सरकार निकम्मी है! मंच से गरजे गडकरी बोले- सिस्टम चलती गाड़ी पंक्चर करता है!