गोवा में ऑपरेशन दम मारो दमदेखें एंटी नार्कोटिक सेल का जबरदस्त LIVE रेड
गोवा में ऑपरेशन दम मारो दमदेखें एंटी नार्कोटिक सेल का जबरदस्त LIVE रेड
गोवा में दिसंबर से फरवरी तक टूरिस्ट सीज़न के दौरान ड्रग्स की सप्लाई बढ़ जाती है. ऐसे में गोवा पुलिस की एंटी नार्कोटिक सेल सक्रिय हो जाती है और ड्रग्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है. न्यूज 18 इंडिया ने मडगांव रेलवे स्टेशन पर इस टीम की लाइव रेड दिखाई, जिसमें ट्रेन में संदिग्ध यात्रियों और उनके सामान की जांच की गई. इस साल अब तक गोवा में करीब 80 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए जा चुके हैं और 150 ड्रग तस्करों पर कार्रवाई हुई है, जिनमें 30 से ज्यादा विदेशी शामिल हैं. देखिए इस लाइव ऑपरेशन की पूरी रिपोर्ट.