2024 की दौड़ में विपक्ष के कई खिलाड़ी लेकिन कांग्रेस को अब भी अपने सेनापति की तलाश
2024 की दौड़ में विपक्ष के कई खिलाड़ी लेकिन कांग्रेस को अब भी अपने सेनापति की तलाश
Congress Rahul Gandhi News: सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं की राय है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी को अध्यक्ष पद संभालना चाहिए, हालांकि राहुल गांधी अपने पुराने फैसले पर अडिग हैं.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी की जगह कौन लेगा? सत्ता के गलियारों के यह इस वक्त का सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी में आंतरिक चुनावों की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शनिवार से शुरू हो चुकी है. यह प्रक्रिया जब सितंबर में खत्म होगी, तो शायद पार्टी को एक नया अध्यक्ष मिल गया होगा. लेकिन यह काम इतना आसान नहीं है. सबसे बड़ी चुनौती राहुल गांधी का वह फैसला है जिसके तहत उन्होंने फिर से पार्टी की बागडोर संभालने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने दिसंबर 2017 में मां सोनिया गांधी से पार्टी का पदभार संभाला था, लेकिन लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद 2019 में इस्तीफा दे दिया. और तब से उन्होंने कहा है कि वह एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर ही संतुष्ट हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rahul gandhi, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 21:40 IST