चारधाम यात्रा को लेकर सरकार का एक्शन शुरू एजेंसियां ऐसे रख रही है नजर

Chardham Yatra News: केदारनाथ में पहुंचे श्रद्धालुओं का आंकड़ा अब एक लाख पार कर गया है. इस यात्रा को बदनाम करने वाले तत्वों के विरूद्ध अब तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज होगी. साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन की बसों व गाड़ियों को तत्काल रोकने तथा वापस भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं.

चारधाम यात्रा को लेकर सरकार का एक्शन शुरू एजेंसियां ऐसे रख रही है नजर
चारधाम यात्रा 2024: चारधाम यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही खबरों पर सरकार एक्शन लेने जा रही है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फेक वीडियो और फेक पोस्ट के जरिए केदारनाथ धाम यात्रा को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. ऐसे में आज उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने देश के सभी राज्यों के डीजीपी और मुख्य सचिव से एक्शन लेने को कहा है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चारधाम यात्रा का दुष्प्रचार करने वाले तथा यात्रा के संबंध में फेक न्यूज या विडियो बनाने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. बता दें कि केदारनाथ में पहुंचे श्रद्धालुओं का आंकड़ा अब एक लाख पार कर गया है. इस यात्रा को बदनाम करने वाले तत्वों के विरूद्ध अब तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज होगी. साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन की बसों व गाड़ियों को तत्काल रोकने तथा वापस भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं. उत्तराखंड सरकार ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी को पत्र लिखकर बिना रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों पर कार्रवाई करने को कहा है. फेक न्यूज या वीडियो के माध्यम से यात्रा को बदनाम करने वाले तत्वों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. चारधाम यात्रा को लेकर एक्शन में सरकार उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्पष्ट किया है कि फेक न्यूज या वीडियो के माध्यम से यात्रा को बदनाम करने वाले तत्वों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. बिना रजिस्ट्रेशन एवं ट्रिप कार्ड या पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन की बसों एवं गाड़ियों के यात्रामार्ग पर संचालन पर कड़ा रूख अख्तियार किया जा रहा है. मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को टूर ऑपरेटर्स के साथ बिना रजिस्ट्रेशन, बिना ट्रिप कार्ड या पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन के वाहनों के मुद्दे पर बैठक करने निर्देश दिए हैं. श्रद्धालुओं की समस्याओं के मौके पर अधिकारियों के द्वारा उचित कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं. सभी अधिकारियों को अपने मोबाइल फोन 24 घंटे खुले रखने तथा यात्रा से सम्बन्धित शिकायतों को अनिवार्य तौर पर सुनने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही धामों में बेहतरीन क्राउड मेनेजमेंट एवं यात्रामार्ग पर ट्रैफिक मेनेजमेंट हेतु जगह-जगह स्थापित हॉल्डिंग प्लेस पर पेयजल, शौचालय तथा भोजन आदि सभी आवश्यक सुविधाएं एवं धामों के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. चारधामों में 14 मई तक ऑनलाइन कुल 26 लाख 73 हजार 519 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल को लेकर क्या दिल्ली पुलिस है कन्फ्यूज… कब तक करेगी इंतजार? क्या कहता है सुप्रीम कोर्ट का यह जजमेंट इस बीच गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि चारधामों में 14 मई तक ऑनलाइन कुल 26 लाख 73 हजार 519 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. गंगोत्री में 4 लाख 21 हजार 366, यमुनोत्री में 4 लाख 78 हजार 576, श्री बद्रीनाथ धाम में 9 लाख सात हजार 60 और केदारनाथ धाम में कुल 8 लाख 13 हजार 558 जबकि श्री हेमकुंड साहिब के लिए 59,312 पंजीकरण हो चुके हैं. इसके अलावा हरिद्वार एवं ऋषिकेश में 8 से 14 मई तक ऑफलाइन के माध्यम से कुल 1,42,641 पंजीकरण हुए हैं. उन्होंने बताया कि यमुनोत्री में 59,158, गंगोत्री में 51,378, केदारनाथ में 1,26,306 व बद्रीनाथ धाम में 39,574 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. Tags: Chardham Yatra, CM Pushkar Singh Dhami, Kedarnath Dham, UttrakhandFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 18:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed