2 फीट की हाइट पहाड़ जैसा हौसला कॉलेज की प्रोफेसर बन गई गुजरात की वृंदानी
Success Story: वृंदानी पटेल महज एक प्रोफेसर नहीं, बल्कि उन हजारों लोगों के लिए प्रेरणा हैं जो किसी न किसी कारण खुद को कमजोर समझने लगते हैं. दो फीट की काया में समाया यह हौसला आज सैकड़ों छात्र-छात्राओं के लिए उम्मीद की मिसाल बन चुका है.