घर पर बनाएं बच्चों की फेवरेट मिल्क टॉफी जानें आसान रेसिपी
घर पर बनाएं बच्चों की फेवरेट मिल्क टॉफी जानें आसान रेसिपी
मिल्क टॉफी एक लोकप्रिय और स्वादिष्ट भारतीय मिठाई है, जिसे आप बहुत आसानी से घर पर बना सकते हैं. यह दूध की मिठास, घी की खुशबू और इलायची के स्वाद से भरपूर होती है. कम सामग्री और आसान तरीके से बनने वाली यह मिठाई बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती है. साथ ही इसे बनानी भी आसान है. सामग्री का बात करें तो इसे बनाने के लिए मिल्क पाउडर, पिसी हुई चीनी, घी, इलायची पाउडर और पानी की जरूररत पड़ती है. तो आइए इस वीडियो के जरिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका..