बिहार में जमीन रजिस्ट्री के नियम बदले अब इस खास तकनीक से होगा फिजिकल सत्यापन राजस्व चोरी पर रोक की कवायद
Bihar land property registration : सरकार ने जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया में ऐसा बदलाव किया है जिससे गलत बयान, अधूरी जानकारी और राजस्व चोरी की गुंजाइश बेहद कम हो जाएगी. GIS तकनीक के जरिए जमीन का फिजिकल सत्यापन अब अनिवार्य कर दिया गया है जो राज्य की निबंधन व्यवस्था में एक बड़ा और निर्णायक सुधार माना जा रहा है.