दिल्‍ली में रात के 12 बजे तक रामलीला मंचन दर्शकों को मिलेगा ये गिफ्ट

बाहरी दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा, रामलीला महासंघ के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार के साथ दिल्ली की करीब 650 रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना का रामलीला कमेटियों को प्रदान की गई विभिन्न रिआयतें प्रदान करने पर आभार प्रकट किया है. हालांकि सभी की ओर से दिल्‍ली एलजी से लीला मंचन के लिए दिल्ली में हज शिविरो और कांवड़ शिविरो को बरसों से मिल रही निशुल्क बिजली की तर्ज पर लीला मंचन के लिए निशुल्क बिजली प्रदान करने की भी मांग की है.

दिल्‍ली में रात के 12 बजे तक रामलीला मंचन दर्शकों को मिलेगा ये गिफ्ट
नई दिल्‍ली. हर साल की तरह इस बार भी दिल्‍ली में नवरात्रों के दौरान रामलीला मंचन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. कोरोना के चलते रामलीला मंचन में आई परेशानियों के बाद इस बार राजधानी में पिछले सालों की तरह धूमधाम और भव्‍यता से रामलीला का मंचन होने की उम्‍मीद है. इसके लिए दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल की ओर से रामलीला कमेटियों को कई रियायतें भी दी गई हैं. इन रियायतों में रात के 12 बजे तक रामलीला मंचन करने की अनुमति भी शामिल है. ऐसे में इस बार दिल्‍ली में देर रात तक लोग रामलीला का आनंद उठा सकेंगे. बाहरी दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा, रामलीला महासंघ के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार के साथ दिल्ली की करीब 650 रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना का रामलीला कमेटियों को प्रदान की गई विभिन्न रिआयतें प्रदान करने पर आभार प्रकट किया है. हालांकि सभी की ओर से दिल्‍ली एलजी से लीला मंचन के लिए दिल्ली में हज शिविरो और कांवड़ शिविरो को बरसों से मिल रही निशुल्क बिजली की तर्ज पर लीला मंचन के लिए निशुल्क बिजली प्रदान करने की भी मांग की है. इनका कहना है कि रामलीला आयोजकों से सरकार कमर्शियल आधार पर बिजली का बिल वसूलती है, जबकि लीला आयोजक चंदा इकठ्ठा करके प्रभु श्रीराम की लीला का मंचन करते है. इस दौरान रामलीला देखने आने वालों से भी कोई शुल्‍क नहीं वसूला जाता. ऐसे में सरकार लीला कमेटियों को भी रामलीला के लिए निशुल्‍क बिजली प्रदान करे. इसके साथ ही इन्‍होंने ऐलान किया कि दिल्ली को हरा-भरा करने के उद्देश्य से सभी प्रमुख रामलीला कमेटियां लीला मंचन देखने आए दर्शको को निशुल्क पौधो का वितरण दिल्ली सरकार के सहयोग से करेंगी. साथ ही लीला स्थल में प्लास्टिक के बैनर, झंडे इत्यादि भी नहीं लगाए जाएंगे, ताकि दिल्ली वासियों को प्लास्टिक के बढ़ते खतरे के प्रति सजग किया जा सके. ऐसे में रामलीला मंचन के दौरान पर्यावरण का भी विशेष ध्‍यान रखा जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Arvind Kejriwal led Delhi government, Ayodhya Ramleela, Delhi news, RamlilaFIRST PUBLISHED : August 07, 2022, 18:24 IST