पाकिस्तानी बहन ने पीएम मोदी के लिए भेजी राखी 2024 के चुनाव में जीत के लिए दी शुभकामनाएं
पाकिस्तानी बहन ने पीएम मोदी के लिए भेजी राखी 2024 के चुनाव में जीत के लिए दी शुभकामनाएं
Raksha bandhan 2022, PM Modi Pakistani Sister: कमर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार वह पीएम मोदी से मिल पाएंगी. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि इस बार पीएम मोदी मिलने के लिए दिल्ली बुलाएंगे. मैंने रक्षाबंधन के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं और उनके राखी को खुद ही रेशमी रिबन में कढ़ाई करके तैयार किया है.
नई दिल्ली: कुछ दिनों बाद रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan 2022 ) का शुभ पर्व आने वाला है. हर बहन अपने भाई के लिए राखी के त्योहार क लिए खरीदारी में जुटी हुई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भी उनकी पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने राखी भेजी है. राखी भेजने के साथ ही उन्होंने 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री की जीत की दुआ मांगी है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
कमर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार वह पीएम मोदी से मिल पाएंगी. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि इस बार पीएम मोदी मिलने के लिए दिल्ली बुलाएंगे. मैंने रक्षाबंधन के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं और उनके राखी को खुद ही रेशमी रिबन में कढ़ाई करके तैयार किया है.
राखी के साथ पीएम को लिखा पत्र
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत करते हुए पाकिस्तानी बहन कमर महोसिन शेख ने कहा कि राखी के साथ उन्होंने पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र में उन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य और तीसरी बार प्रधानमंत्री निर्वाचित होने की कामना की है. बता दें कि देश में 11 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार बनाया जाएगा.
चिकन की कढ़ाई करके तैयार की राखी
उन्होंने बताया कि जो राखी पीएम मोदी को भेजी है उसे उन्होंने रेशमी रिबन में चिकन कढ़ाई का काम करके खुद तैयार की है. उन्होंने कहा कि इस बारें में किसी भी तरह की कोई शक नहीं है कि वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, क्योंकि वह इसके हकदार हैं. उन्होंने कि उनके पास वे सभी गुण हैं जो एक अच्छे प्रधानमंत्री में होने चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pakistan news, Pm narendra modi, Raksha bandhanFIRST PUBLISHED : August 07, 2022, 18:24 IST