स्पेशल वेबसाइट लिंक से देश विरोधी काम करता था शातिर पुलिस ने पकड़ा बड़ा रैकेट
Fake Certificate Case Bihar: किशनगंज जिले के गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र में फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस मामले में समस्तीपुर निवासी गिरोह के सरगना राजन कुमार को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में 26 लाख से अधिक रुपये की बरामदगी हुई है. यह मामला भारत-नेपाल सीमा पर फर्जी दस्तावेज बनाने को लेकर बेहद संवेदनशील माना जा रहा है. पुलिस लगातार और भी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है.
