निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल पर ED का शिकंजा अस्पताल समेत 8277 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल पर ED का शिकंजा अस्पताल समेत 8277 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) ने निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Suspended IAS Pooja Singhal) की 82.77 करोड़ रुपये की कई अचल संपत्ति को अटैच (Properties Attached) कर लिया है. पूजा सिंघल झारखंड कैडर के 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं. पूजा सिंघल पर झारखंड में मनरेगा घोटाला, अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के कई आरोप हैं. इसी साल 11 मई को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सिंघल को गिरफ्तार किया था.
नई दिल्ली. प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) ने निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Suspended IAS Pooja Singhal) की 82.77 करोड़ रुपये की कई अचल संपत्ति को अटैच (Properties Attached) कर लिया है. पूजा सिंघल झारखंड कैडर के 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं. पूजा सिंघल पर झारखंड में मनरेगा घोटाला, अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के कई आरोप हैं. इसी साल 11 मई को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सिंघल को गिरफ्तार किया था. ईडी की टीम ने सिंघल के पति अभिषेक मिश्रा के स्वामित्व वाली रांची स्थित पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिनिंग सेंटर और रांची स्थित दो भूखंडों को अटैच किया है. ईडी की ओर से इन अचल संपत्तियों का बाजार मूल्य करीब 82.77 करोड़ बताया गया है.
बता दें कि पूजा सिंघल को मनरेगा योजना में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 11 मई को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. झारखंड में 18.06 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला उस अवधि के दौरान हुआ, जब सिंघल खूंटी में उपायुक्त पद पर तैनात थीं.
आपके शहर से (रांची) झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रांची खूंटी गढ़वा गिरिडीह गुमला चतरा कोडरमा जमशेदपुर जामताड़ा दुमका देवघर धनबाद पश्चिमी सिंहभूम पलामू पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम बोकारो रांची रामगढ़ लातेहार लोहरदगा सराईकेला-खरसांवा साहेबगंज सिमडेगा हजारीबाग
Chaibasa में नक्सली हमले में 5 जवान घायल, घायल जवानों का लाया गया Ranchi | Johar Jharkhand
महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस पर वॉइस डॉक्यूमेंट्री रिलीज, जानें अपने आखिरी के 7 साल उन्होंने गिरिडीह में कैसे गुजारे?
लेबर पेन होते ही पुरानी यादों से डर गई, बढ़ा ब्लडप्रेशर, आखिरकार नॉर्मल डिलेवरी से पैदा हुए 3 बच्चे
OMG! धनबाद में पशु प्रेम का अनोखा मामला, 'ऑस्कर' के जन्मदिन पर कटवाया केक
अपने बच्चे की तरह धूमधाम से मनाया पालतू कुत्ते का जन्मदिन, केक काट 300 लोगों को दी पार्टी, गिफ्ट किया सोने का लॉकेट
TAC पर राज्यपाल और सरकार आमने-सामने, राज्यपाल को TAC की बैठक और नियम पर आपत्ति | Hindi News
बीजेपी को कमल निशान देने वाले झारखंड के पूर्व मंत्री समरेश सिंह का निधन, 5 बार रहे विधायक
Bharat Jodo Yatra : महाकाल की नगरी से रवाना हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, स्वरा भास्कर भी शामिल
Jharkhand: रांची में उपलब्ध हैं खादी के कपड़ों की बेहतरीन कलेक्शन, जानें लोकेशन और कीमत
ड्रैगन बोट के नेशनल प्लेयर का दर्द, पुरखों की जमीन बेचकर लिया एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा
झारखंड में नुक्कड़ नाटक के जरिए KCC Yojana की जानकारी, जानिए कैसे मिलेगा 1 लाख रुपये से अधिक का लोन झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रांची खूंटी गढ़वा गिरिडीह गुमला चतरा कोडरमा जमशेदपुर जामताड़ा दुमका देवघर धनबाद पश्चिमी सिंहभूम पलामू पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम बोकारो रांची रामगढ़ लातेहार लोहरदगा सराईकेला-खरसांवा साहेबगंज सिमडेगा हजारीबाग डी ने इसी साल 5 मई को पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.
आईएएस पूजा सिंघल इसलिए हुईं थी गिरफ्तार
आपको बता दें कि ईडी ने इसी साल 5 मई को पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने एक सीए के यहां से तकरीबन 19 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. इसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल से कई दौर के पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. भारी मात्रा में कैस बरामदगी के बाद ईडी ने पूजा के पति अभिषेक कुमार झा, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के अलावा खूंटी जिले के कई इंजीनियरों और अधिकारियों से भी पूजा सिंघल के सामने बैठाकर पूछताछ की थी.
पूजा सिंघल पर ईडी ने क्यों कसा शिकंजा
ईडी सूत्रों की मानें तो सीए सुमन कुमार सिंह ने स्वीकार किया था कि कई बार उसने पल्स अस्पताल के लिए फर्जी बिल बनाकर दी थी. ईडी को छानबीन में जानकारी मिली है कि पूजा सिंघल ने गलत कमाई को पल्स अस्पताल में इनवेस्ट किया. बता दें कि पूजा सिंघल ने अभिषेक झा से दूसरी शादी जून 2011 में की थी. पूजा सिंघल की पहली शादी एक आईएएस से ही हुई थी, लेकिन वह ज्याादा दिन तक चल नहीं सका.
ये भी पढ़ें: Parking Free: नोएडा के इन स्थानों पर आज से वाहनों की पार्किंग शुल्क फ्री, जानिए कब तक लागू रहेगी ये सुविधा
हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस मनरेगा घोटाले के मामले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल जेल में बंद हैं, इसी मामले में राज्य सरकार ने जांच के बाद पूजा सिंघल को क्लीन चिट दे दी थी. जिस वक्त पूजा सिंघल को क्लीन चिट दी गई थी, उस वक्त राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार थी. 25 मई 2022 से अब तक पूजा सिंघल जेल में बंद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: ED, Enforcement directorate, IAS Officer, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 21:00 IST