UP-कर्नाटक से लेकर महाराष्ट्र तक में नफरत का माहौल कहीं टूटा घर तो कहीं थाना
UP-कर्नाटक से लेकर महाराष्ट्र तक में नफरत का माहौल कहीं टूटा घर तो कहीं थाना
Maharashtra Nandurbar Ground Report: देश में इन दिनों नफरत का बाजार क्या गर्म है. उत्तर प्रदेश से लेकर झारखंड तक और महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक, हर जगह मज़हब के नाम पर कहीं न कहीं माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रही है. पढ़िए महाराष्ट्र के नंदुरबार के हालात जहां ईद-ए-मिलाद पर हिंसा हुई थी.
नई दिल्ली: देशभर में इन दिनों कहीं धर्म के नाम पर तो कहीं जाति के नाम पर नफरत फैलाया जा रहा है. देश भर से कई ऐसी तस्वीरें आई हैं जिनमें नफरत की बू आ रही है. देश के अलग अलग हिस्सों में ऐसा माहौल बना रहा. त्योहार के रंग में भंग घोली जा रही है. हाल के समय में कई जगहों की तस्वीरें आई हैं, जिसमें नफरत का व्यापार चलाया गया है. उत्तर प्रदेश से लेकर झारखंड तक और महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक, हर जगह मज़हब के नाम पर कहीं न कहीं माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रही है.
जालौन में भी ऐसी ही एक घटना घटी है. जहां पैगम्बर हजरत मोहमद साहब पर अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित मुस्लिम समाज ने उरई कोतवाली मे हंगामा काट दिया. सूचना पर मौके पर 5 थानों के फोर्स बुलाए गए. दरअसल शहर के माहौल को ख़राब करने को लेकर एक युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मामले मे पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए टिप्पणी करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए टीमे लगा दी.
वहीं कर्नाटक के दावणगेरे शहर में भी धार्मिक जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच में पथराव हुआ है. पुलिस के मुताबिक़ गणपति विसर्जन का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से गुज़र रहा था, उसी दौरान कहीं से दो तीन पत्थर जुलूस में फेंके गए. जिसके बाद दावणगेरे के अनेकोंडा इलाके से कुछ घरों और वाहनों पर पथराव किया गया.
वहीं महाराष्ट्र के सांगली में BJP के नितेश राणे ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए विवादास्पद बयान दे दिया. उन्होंने कह दिया कि पुलिस को 24 घंटे के लिए हटा देते हैं और उसके बाद देख लेते हैं कि किसमें कितना दम है. दरअसल महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के दौरान जुलूस पर पत्थरबाज़ी से उबाल उठा जिससे नाराज़ विधायक नितेश राणे ने विवादास्पद बयान दिया.
महाराष्ट्र के नंदुरबार में क्या हैं हालात
वहीं महाराष्ट्र के नंदुरबार में हुए बवाल के बाद आज शांति का माहौल है. पुलिस ने इस मामले में 40 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं कल हुई पत्थरबाज़ी में 16 लोग घायल हुए हैं जिसमें 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं. दरअसल महाराष्ट्र के नंदुरबार में कल ईद ए मिलाद के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी हुई थी. जिसके बाद जबरदस्त हंगामा हुआ, दो गुटों के बीच में जमकर पथराव हुआ, हालात इतने बिगड़ गए कि कुछ उपद्रवियों ने क़रीब घरों में आग लगा दी, वहां मौजूद पुलिस की गाड़ियों पर भी हमले किए गए जिसमें पुलिस वाले घायल हो गए. बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. नौबत यहां तक आ गई कि आस पास के ज़िलों से पुलिस फ़ोर्स बुलानी पड़ी. जिसके बाद कहीं जाकर हालात पर काबू पाया गया. फिलहाल मौक़े पर भारी पुलिस बल तैनात है.
महाराष्ट्र के नंदुरबार में हिंसा वाली जगह पर jharkhabar.com पहुंचा. हिंसा में कई मुहल्ले में तोड़फोड़ हई. कई घरों पर दंगाईयों ने पत्थरबाजी की, सामान का काफी नुकसान हुआ है. ऑटो और अन्य गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए. कल जिस रास्ते पर पत्थरबाजी हुई थी आज वह रास्ता सुनसान नजर आया. जहां पत्थरबाजी हुई उस इलाके के लोग अपने घरों से निकलकर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं. इलाके में अभी भी तनावपूर्ण स्थिति है.
Tags: Communal Tension, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 14:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed