VIDEO: तेजस्वी की सलाह- बड़े भाई कर लें शादी राहुल ने पकड़ लिया हाथ…

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra Video: बिहार की अररिया में इंडिया ब्लॉक की प्रेस वार्ता में उस वक्त हल्का-फुल्का माहौल बन गया जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शादी के मुद्दे पर मज़ाकिया अंदाज़ में भिड़ गए. दरअसल, पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से चिराग पासवान के आरोपों पर सवाल किया. जवाब में तेजस्वी ने चिराग पर तंज कसते हुए कहा, “उन्हें पहले शादी कर लेनी चाहिए. वे बड़े भाई हैं, शादी जरूरी है.” इसके बाद उन्होंने खुद पर लगे आरोपों पर कहा, “हम किसी व्यक्ति विशेष के हनुमान नहीं जनता के हनुमान हैं.” तेजस्वी की शादी वाली बात सुनकर राहुल गांधी संवेदनशील हो गए और बीच में माइक थाम लिया. वह हंसते हुए बोले, “यह बात मेरे लिए भी लागू होती है.” कहते हुए उन्होंने तेजस्वी का हाथ पकड़ लिया. इतना सुनते ही मंच पर मौजूद नेता और पत्रकार ठहाकों में डूब गए. राहुल ने मजाक में यह भी जोड़ा कि “शादी को लेकर इनके पिताजी लालू प्रसाद से बात चल रही है.” राजनीति की गंभीर वार्ता में यह हल्का पल सबके चेहरे पर मुस्कान छोड़ गया. देखें वीडियो...

VIDEO: तेजस्वी की सलाह- बड़े भाई कर लें शादी राहुल ने पकड़ लिया हाथ…