मन की बात: पीएम मोदी ने किया गुजरात के उस गांव और परंपरा का जिक्र जहां घरों में नहीं बनता खाना
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बेचराजी के चंदनकी गांव की कम्युनिटी किचन परंपरा की सराहना की है, जहां 15 साल से सभी मिलकर खाना बनाते और खाते हैं, जिससे एकजुटता और सहयोग बढ़ता है.