देसी जुगाड नहीं सेना को चाहिए परमानेंट सॉल्यूशन टैंक के लिए CUAS की तलाश जारी
देसी जुगाड नहीं सेना को चाहिए परमानेंट सॉल्यूशन टैंक के लिए CUAS की तलाश जारी
C-UAS SYSTEM FOR MBT: एसिमेट्रिक वॉरफेयर के दौर में कौड़ी के ड्रोन लाखों के टैंकों को पल भर से स्वाह कर देते हैं. आज के दौर में सबसे बड़ी ताकत ही तकनीक है और सबसे बड़ा दुश्मन भी तकनीक ही है. लेहाजा भारतीय सेना ने मौजूदा जारी जंग से सीख लेते हुए सबसे पहले उन उपाय पर फोकस करना शुरू किया जो सबसे बड़ी कमजोरी है. मेन बैटल टैंक की फर्स्ट पर्सन व्यू (FPV) ड्रोन, स्वार्म ड्रोन, लॉटिरिंग UAV या कामिकाजे ड्रोन से वचाव का स्वदेशी सॉल्यूशन ढू्ढना शुरू कर दिया है.