उत्कर्ष क्लासेस पर आईटी की छापामारी 10 लाख रुपये और 2 किलो गोल्ड ज्वेलरी सीज

Utkarsh Classes IT Raid News: आयकर विभाग की ओर से उत्कर्ष क्लासेस के जयपुर, जोधपुर, इंदौर और प्रयागराज ठिकानों पर की गई सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई में 10 लाख रुपये कैश और 2 किलो गोल्ड ज्वेलरी को सीज किया गया है. कार्रवाई में उत्कर्ष क्लासेस की फिजिक्सवाला के साथ हुई करोड़ों रुपये की डील का भी खुलासा हुआ है.

उत्कर्ष क्लासेस पर आईटी की छापामारी 10 लाख रुपये और 2 किलो गोल्ड ज्वेलरी सीज
जयपुर. उत्कर्ष क्लासेस के देश के चार अलग-अलग ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग की छापामारी आज पूरी हो गई. इस सर्च ऑपरेशन नें आयकर विभाग की इंवेस्टिशन टीमों ने 10 लाख रुपये कैश और 2 किलो गोल्ड ज्वेलरी सीज की है. इस सर्च कार्रवाई में एक बड़ी डील का भी खुलासा हुआ है. इस डील में उत्कर्ष क्लासेस ने 51 फीसदी स्टेक फिजिक्सवाला को बेचा दिया था. इस डील के 500 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार उत्कर्ष क्लासेस के जयपुर, जोधपुर, प्रयागराज और इंदौर ठिकानों पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. दो-तीन दिन चली इस कार्रवाई में 10 लाख रुपये और 2 किलो गोल्ड ज्वेलरी सीज करने के अलावा कई संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. दस्तावेजों और एंट्रियों में भारी गड़बड़ियां पाई गई है. आईटी की टीमें उनको खंगाल रही है. आगे जांच में अभी और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. जयपुर के अस्‍पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें… 4 साल में 80 करोड़ रुपये का डिस्काउंट देने का दावा सूत्रों के मुताबिक उत्कर्ष क्लासेस ने फरवरी 2023 में फिजिक्सवाला ग्रुप से बिजनेस डील की थी. इस डील में उत्कर्ष ने अपना 51 फीसदी स्टेक फिजिक्सवाला को बेचा था. यह काफी बड़ी डील थी. इसका आंकड़ा 500 करोड़ रुपये तक भी पहुंच सकता है. उत्कर्ष क्लासेस के दस्तावेजों की जांच में हर साल छात्रों को 20 करोड़ रुपये का डिस्काउंट देने की एंट्रीज भी है. इनमें बीते चार साल में 80 करोड़ रुपये का डिस्काउंट दिए जाने का दावा किया गया है. फिजिक्सवाला-उत्कर्ष डील की होगी जांच बिजनेस डील और डिस्काउंट के नाम पर करोड़ों रुपये के हेरफेर की आशंका है. अब इन्वेस्टिगेशन टीम फिजिक्सवाला-उत्कर्ष डील की गहन जांच करेगी. सर्च ऑपरेशन में 130 करोड़ रुपये की प्राप्तियों का गोपनीय लेखा-जोखा भी मिला है. उसका भी रिकॉर्ड चैक किया जा रहा है. फिलहाल आईटी की टीमें जब्त किए गए रिकॉर्ड की गहन जांच पड़ताल कर रही है. उल्लेखनीय है कि उत्कर्ष क्लासेस राजस्थान का बड़ा कोचिंग सेंटर है. यह कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाता है. इनमें हजारों छात्र ऑफ लाइन और ऑन लाइन पढ़ते हैं. Tags: Big news, Coaching class, Income tax department, Income tax raid, IT RaidFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 15:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed