Opinion: हिंसा और अशांति का गढ़ बन चुकी वादियों में खूब आ रहे हैं पर्यटक PM
Opinion: हिंसा और अशांति का गढ़ बन चुकी वादियों में खूब आ रहे हैं पर्यटक PM
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद केंद्र की कई परियोजनाएं प्रदेश में लागू होने लगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार कह चुके थे कि 370 के कारण प्रदेश में केंद्र की योजनाएं पूरी तरह से लागू नहीं की जा रही थी जिसके कारण विकास पूरी तरह बाधित कर रखा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर को लेकर के नीति में एक बात स्पष्ट है कि वे प्रदेश का संपूर्ण विकास चाहते हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने जम्मू कश्मीर के विकास को लेकर के कई ठोस और मजबूत फैसले लिए जिसमें 370 और 35A को खत्म करना है. इसके साथ ही साथ प्रदेश के विकास के लिए उन्होंने कई बड़े परियोजनाओं को मंजूरी दी साथ ही साथ आम लोगों के विकास को ध्यान में रख करके नीति भी बनाई. करीब 75 साल से इस राज्य के विकास की राह में रोड़ा बने कानून को सरकार ने जैसे ही खत्म किया .
370 खत्म किए जाने के बाद हुआ यह बदलाव
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद केंद्र की कई परियोजनाएं प्रदेश में लागू होने लगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार कह चुके थे कि 370 के कारण प्रदेश में केंद्र की योजनाएं पूरी तरह से लागू नहीं की जा रही थी जिसके कारण विकास पूरी तरह बाधित कर रखा था. मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में इस अनुच्छेद को खत्म कर दिया और इसी के साथ कश्मीर की विकास के दरवाजे भी खुल गए.इसका परिणाम यह हुआ कि जम्मू कश्मीर में हिंसा आतंकवाद पत्थरबाजी आदि खत्म हुआ और विकास को बढ़ावा मिला.
अब कितने निवेश का प्रस्ताव
पांच साल पहले अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में 1.19 लाख करोड़ रुपये के 6,851 निवेश प्रस्ताव मिले हैं. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस पहल से 4.61 लाख नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है. केंद्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 हटा दिया था और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया. इसके बाद से निवेशकों का भरोसा भी इस राज्य को लेकर बढ़ा है.इसके साथ ही बिना कुछ किए 400 करोड़ रूपए की भी बचत हुई है.
सूत्रों ने कहा कि अभी तक जम्मू-कश्मीर राज्य में दरबार परंपरा चलती थी. इसका मतलब है कि सर्दियों में इसकी राजधानी जम्मू ट्रांसफर हो जाती थी, जबकि गर्मियों में श्रीनगर को राजधानी बना दिया जाता था. इस दरबार परंपरा को खत्म करके ही हर साल 100 करोड़ रुपये बचा लिए गए और अनुच्छेद खत्म होने के बाद से अब तक 400 करोड़ रुपये की बचत हो चुकी है.
सरकार ने दिया 28 हजार करोड़ का पैकेज
सूत्रों का कहना है सरकार ने जम्मू-कश्मीर को 28 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया और इसके बाद तो निवेशकों का तांता लग गया. अभी तक 1.19 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. इस निवेश से प्रदेश में 4.60 लाख नौकरियां पैदा होने का अनुमान है. जाहिर है कि कभी कश्मीर के जिन युवाओं के हाथों में पत्थर देखे जाते थे, अब उन हाथों को काम मिलेगा तो इस प्रदेश की इकनॉमी अपने आप बूस्ट कर जाएगी.
बीजेपी के युवा नेता जय राम विप्लव का मनना है कि बीजेपी की जम्मू कश्मीर को लेकर के नीति हमेशा से स्पष्ट थी और उनका कहना है कि बीजेपी एक देश में दो विधान और दो निशान की नीति का समर्थन नहीं करती है. जयराम विप्लव कहते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370 को हटा कर अपनी पुराने वायदे को पूरा किया. उनका कहना है कि आज प्रदेश में विकास की बयार बह रही है इसका मुख्य कारण पीएम नरेंद्र मोदी की नीति है. जयराम विप्लव कहते है कि जम्मू कश्मीर में आज परिवारवाद नहीं बल्कि विकासोउन्मुख कार्य चल रहा है.
Tags: PM Modi, Pm modi newsFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 14:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed