10 हजार फर्जी खाते कहां खपाए गए महाराष्ट्र फ्रॉड से कूटे 58 करोड़ रुपये ढाई हजार पन्नों की चार्जशीट में हुआ खुलासा

महाराष्ट्र में 58 करोड़ के डिजिटल अरेस्ट घोटाले में महाराष्ट्र नोडल साइबर पुलिस ने चार्जशीट दाखि‍ल की है. ज‍िसमें बताया गया क‍ि ये अपराधी CBI और ED के अध‍िकारी बनकर फ्रॉड करते थे. जांच में 10 हजार फर्जी खाते सामने आए हैं. इस मामले में अभी तक 2 गिरफ्तार हो चुके हैं, जबक‍ि 41 फरार लोगों की तलाश की जा रही है.

10 हजार फर्जी खाते कहां खपाए गए महाराष्ट्र फ्रॉड से कूटे 58 करोड़ रुपये ढाई हजार पन्नों की चार्जशीट में हुआ खुलासा