बच्ची की बात पर इमोशनल हुए पवन सिंह का यह वीडियो देखेंगे तो टूट जाएंगे भ्रम

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह चुनाव प्रचार के दौरान संजौली के पास जब पहुंचे तो एक बच्ची ने कहा कि क्या वे उनका भाई बनेंगे, तो पवन सिंह ने उसे राखी बंधवाने का वादा कर लिया. पवन सिंह के इमोशनल होने का वीडियो वायरल हो रहा है. आप भी यह वीडियो आगे देखिये.

बच्ची की बात पर इमोशनल हुए पवन सिंह का यह वीडियो देखेंगे तो टूट जाएंगे भ्रम
हाइलाइट्स काराकाट में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भावुक हुए पवन सिंह. एक बच्ची का भाई बनकर अगली बार राखी बंधवाने का किया वादा. एक्टर पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय लड़ रहे लोकसभा का चुनाव. सासाराम. काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन सिंह उस समय भावुक हो गए जब जनसंपर्क के दौरान एक लड़की आकर बोली कि ‘उसका कोई भाई नहीं है. क्या वे उनके भाई बनेंगे’ ? यह सुनते ही अभिनेता पवन सिंह से वादा किया कि अगले रक्षाबंधन में जरूर उनसे राखी बंधवाने आएंगे. जब लड़की ने कहा कि आप भूल तो नहीं जाएंगे, तो पवन सिंह ने उसे लड़की का नंबर अपने मोबाइल में सेव किया तथा वादा किया कि वह उसे फोन करेंगे. उन्होंने उस बच्ची के मोबाइल का नंबर लेकर उसे पर मिस कॉल भी किया एवं नंबर सेव कर लेने की बात कही. पवन ने वादा किया कि वे आने वाले रक्षाबंधन में उससे राखी बंधवाने जरूर आएंगे. वह किसी हाल में खुद को अकेली नहीं समझे. बता दें कि पवन सिंह जिधर भी जाते हैं, उन्हें देखने तथा सेल्फी लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है. बच्ची को क्या कहा पवन सिंह ने ? – जब इस संबंध में jharkhabar.com ने पवन सिंह से सवाल किया तो पवन सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान एक बारह तेरह साल की बच्ची ने बताया कि उसके भाई नहीं है, वह खुद को अकेली समझती है. वह चाहती है कि पवन सिंह उनका भाई बने. इतना सुनते ही मैंने उस लड़की से वादा कर दिया कि आने वाले रक्षाबंधन में वह उसे राखी बनवाने जरूर आएंगे. यह सुनते ही बच्ची भी भावुक हो गई. इस दौरान आसपास दर्जनों महिलाएं थी. सभी ने इस वाकया के बाद पवन सिंह को आशीर्वाद दिया. पवन सिंह ने मोबाइल नंबर का किया आदान-प्रदान बच्ची की बात सुनकर भावुक हुए पवन सिंह से जब लड़की ने कहा कि क्या आप भूल तो नहीं जाएंगे? इसके बाद पवन सिंह ने अपने मोबाइल में उसे बच्ची का मोबाइल नंबर सेव किया तथा बच्ची के मोबाइल पर रिंग कर कहा कि मैंने अपने मोबाइल से तुम्हारे मोबाइल पर रिंग कर दिया है. जिसे तुम सेव कर लेना. अब हमारी- तुम्हारी बातचीत होती रहेगी और मैं तुम्हें अपनी छोटी बहन मानूंगा. आने वाले रक्षाबंधन में वह राखी बंधवाने जरूर उसके पास पहुंचेंगे. पवन सिंह के इस वादे के बाद सभी लोग तालियां बजाने लगे. काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं पवन सिंह बता दें कि भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से सचिन पवन सिंह इस बार काफी चर्चा में है. काराकाट से उनका मुकाबला राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा तथा सीपीआई (एमएल) के राजाराम सिंह से है. ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं. लेकिन जब से पवन सिंह ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उनके जनसंपर्क में भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है. FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 15:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed