खुले आसमान तले ऑपरेशन थियेटर बीच समंदर 3 घंटे सर्जरी बलूच की मददगार बनी नेवी
INDIAN NAVY MEDICAL ASSISTANCE: नौसेना अरब सागर मे हर छोटी से छोटी जानकारी को बड़े ही ध्यान ने मॉनिटर करती है. यह पहली बार नहीं है कि भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी मछुवारो या ईरान की मछली पकड़ने वाली बोट की मदद की हो. यह उस इलाके में आम है. पिछले साल भी कई ऐसी मदद की गुहार पर एक्ट किया गया. मेरिटाइम सिक्योरिटी के लिए भारत अरब सागर के देशों के साथ मिलकर काम करती है.
