फूड ऑयल से भरा कंटेनर पलटा लूटने के लिए मची होड़डिब्बे-बाल्टी लेकर दौड़े लोग

Sirsa News: हरियाणा के सिरसा में बेकाबू होकर तेल से भरा कंटेनर पलटने के बाद डिब्बे-बाल्टी लेकर लोगों की भीड़ आ गई और तेल की लूट मच गई. हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

फूड ऑयल से भरा कंटेनर पलटा लूटने के लिए मची होड़डिब्बे-बाल्टी लेकर दौड़े लोग
सिरसा. हरियाणा के सिरसा के खंड डबवाली के गांव सकता खेड़ा के पास से एक हादसा हो गया. यहां पर भारत माला सड़क पर 42 हजार लीटर से भरा कंटेनर बेकाबू होकर पलट गया. इसमें खाने योग्य तेल भरा हुआ था. जो कि सड़क पर बह गया. जैसे ही इस बात की भनक साथ लगते कमसत्ता खेड़ा के ग्रामीणों को लगी, तो लोग वहां से दौड़े चले आए और तेल को इकट्ठा करने के लिए भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा और लूट मच गई. जानकारी के अनुसार, 42 हजार लीटर कैपेसिटी का खाने योग्य तेल से भरा हुआ कंटेनर भारत माला रोड पर जैसे ही गांव सकता खेड़ा गांव के पास पहुंचा तो कंटेनर बेकाबू होकर सड़क के बीच पलट गया. पलटने के उपरांत भारत माला रोड के बरसाती पानी के निकासी पाइप से घी नुमा पदार्थ सर्विस रोड पर बहने लगा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मालिक साथ लगते गांव के लोगों को अंदेशा हुआ कि यह घी है, तो वह अपने घरों से डिब्बे, बाल्टी आदि लेकर घी नुमा खाने योग्य तेल को भरने लगे. देखते ही देखते खाने योग्य तेल सड़क पर बहने लगा और लोगों ने अपने-अपने प्रयास के अनुसार बिखरे घी को इकट्ठा करने में कोई देरी नहीं लगाई और लूट मच गई. इसी बीच जैसे ही ट्रक के मालिकों को घटना की सूचना मिली, तो वह कंटेनर के पास पहुंचे. Haryana: हरियाणा के सिरसा के डबवाली के गांव सकता खेड़ा के पास से 42 हजार लीटर से भरा कंटेनर पलट गया. लोगों में कंटेनर से बहे खाने के तेल को लूटने की मची होड़.#viralvideo #sirsa #Haryana #foodoil pic.twitter.com/uPbJmGLBCP — Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) January 8, 2025
कंटेनर पलटने की स्थिति स्पष्ट नहीं

उन्होंने हाइड्रा की मदद से भारत माला रोड के बीच में गिरे ट्रक को सड़क के एक किनारे पर लगाया है. वहीं आवाजाही को दुरुस्त करने के लिए पुलिस भी मौजूद रही. अंदेशा है कि हजारों लीटर खाने योग्य तेल कंटेनर में से बिखर कर सड़क पर बह गया। कंटेनर पलटने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, परंतु कंटेनर का चालक बाल बाल बच गया. कंटेनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और हजारों लीटर खाने योग्य तेल की बर्बादी हो गई है.

Tags: Haryana news live, Mustard Oil, Sirsa News