जाति की राजनीति करेंगे पर जातिवाद नहीं PK की लिस्ट से समझिए दावा कितना सच !

Bihar Chubav Jansuraj Candidate List : प्रशांत किशोर ने एक बार अपने संबोधन में कहा था कि- 'जाति की राजनीति करेंगे मगर जातिवाद नहीं करेंगे'... बिहार की राजनीति में जाति की सच्चाई को समझते हुए उन्होंने नई लीक पर चलने की बात दम से कही थी. अब जब जन सुराज ने बिहार चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि परंपरागत जातीय राजनीति की जड़ों में सेंध लगाने की रणनीति के साथ जन सुराज सियासीमैदान में उतरी है.

जाति की राजनीति करेंगे पर जातिवाद नहीं PK की लिस्ट से समझिए दावा कितना सच !