मौत के बाद खुला भिखारी का तिजोरी! सड़े-गले थैलों से निकले ₹450000 लाख सऊदी के नोट देख पुलिस फुले हाथ-पांव
Kerala Begger Treasure: केरल के अलाप्पुझा (Alappuzha) से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है. भीख मांगकर गुजारा करने वाले एक शख्स की मौत के बाद जब पुलिस ने उसके सामान की तलाशी ली, तो जो सच सामने आया वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.