मैं छुट्टा सांड हो गया हूं बेटे के चुनाव प्रचार में ब्रजभूषण शरण सिंह

सांसद ने कहा कि वचन देता हूं कि न तो बूढा हुआ हूं, न रिटायर हुआ हूं. अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं, अब तो आपके लिए किसी से भी भिड़ सकता हूं. पहले जितना आपके बीच में रहता था, उससे दोगुना आपके बीच में रहूंगा.

मैं छुट्टा सांड हो गया हूं बेटे के चुनाव प्रचार में ब्रजभूषण शरण सिंह
कैसरगंजः उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से अपने बेटे करन भूषण के लिए चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा के मौजूदा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने खुद की तुलना छुट्टा सांड से की है. सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं न रिटायर हुआ हूं, न बूढा हुआ हूं. अब मैं छुट्टा सांड़ हूं. अब जनता के लिए किसी से भी भिड़ सकता हूं. सांसद के इस बयान को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह लोकसभा प्रत्याशी व अपने बेटे करन भूषण के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. भरे मंच से सांसद ने स्थानीय भाषा में कहा कि का करिहये हमार, का करिहये, लडे़ जितिहैं न, और हमसे ज्यादा मनइयों कोही के पास नाही हैं. जरूरत पड़ेगी तो आपके लिए लड़ाई लड़ूंगा. इन सारी समस्याओं को देख रहा हूं, तो हम चुप बैठने वाले नहीं हैं, आपको डबल सांसद मिलेगा-डबल सांसद.’ सांसद ने कहा कि वचन देता हूं कि न तो बूढा हुआ हूं, न रिटायर हुआ हूं. अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं, अब तो आपके लिए किसी से भी भिड़ सकता हूं. पहले जितना आपके बीच में रहता था, उससे दोगुना आपके बीच में रहूंगा. आपके सुख दुख में शामिल होऊंगा और दोगुनी ताकत के साथ काम करूंगा. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. Tags: Bahraich news, Brij Bhushan Sharan SinghFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 15:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed