आजादी की न‍िशानी क्‍यों न बने व‍िपक्ष के निशाने पर आए जज फिर चर्चा में क्यों

Court News: मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस जी. आर. स्वामीनाथन एक बार फिर चर्चा में हैं. मंदिर से जुड़े फैसलों के बाद विपक्ष के निशाने पर आए जस्टिस स्वामीनाथन ने अब 18वीं सदी में अंग्रेजों के खिलाफ लड़े गए नथम कनवाई युद्ध की याद में स्मारक स्तूप बनाने की अनुमति दी है. कोर्ट ने सवाल उठाया कि अगर आजादी और प्रतिरोध की लड़ाइयों की निशानी नहीं बनेगी, तो फिर क्या बनेगी?

आजादी की न‍िशानी क्‍यों न बने व‍िपक्ष के निशाने पर आए जज फिर चर्चा में क्यों