नए साल की बड़ी सौगात! मुजफ्फरपुर में इन 5 जगहों पर बनेंगे नए पावर सब-स्टेशन
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के लोगों को नये साल में 5 पीएसएस मिला है. इसमें सदातपुर, सफुद्दीनपुर, हत्था, जजुआर और राजेपुर में पांच नए पावर सब स्टेशन 2026 तक बनेंगे. जिससे उद्योगों को बेहतर बिजली मिलेगी.