MQ-9 रीपर: सुलेमानी से जवाहिरी तक 50000 फीट ऊपर से मौत बांटता है साइलेंट-किलर

MQ-9 रीपर दुनिया का सबसे घातक साइलेंट-किलर ड्रोन है जो 50,000 फीट की ऊंचाई से सटीक निशाना लगाता है. यह 27 घंटे लगातार उड़ सकता है और हेलफायर मिसाइलों से लैस है. इसने ईरान के जनरल सुलेमानी और अल-जवाहिरी जैसे खूंखार आतंकियों का खात्मा किया. करीब 300 करोड़ की कीमत वाला यह ड्रोन बिना पायलट के संचालित होता है.

MQ-9 रीपर: सुलेमानी से जवाहिरी तक 50000 फीट ऊपर से मौत बांटता है साइलेंट-किलर