शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें और बढ़ी 5 सितंबर तक बढ़ाई गई हिरासत
शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें और बढ़ी 5 सितंबर तक बढ़ाई गई हिरासत
Shivsena leader Sanjay Raut: मुंबई की एक अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत की हिरासत की अवधि को 5 सितंबर तक बढ़ा दी है. संजय राउत को 31 जुलाई को ईडी ने पात्रा चाल भूमि घोटाले के एक मामले में गिरफ्तार किया था.
हाइलाइट्समुंबई में पात्रा चॉल भूमि घोटाले के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत पर आरोप है न्यायिक हिरासत की अवधि आज खत्म हो रही थी जिसे कोर्ट ने बढ़ा दिया है संजय राउत मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं जहां पहले से नबाव मलिक भी हैं
नई दिल्ली. पात्रा चॉल भूमि घोटाले में कथित संलिप्तता के मद्देनजर पहले से ही हिरासत में रह रहे शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. मुंबई की एक अदालत उनकी हिरासत की अवधि को 5 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था. तब से वे हिरासत में ही हैं. कोर्ट ने 8 अगस्त तक उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद कोर्ट ने 22 अगस्त तक उनकी हिरासत बढ़ा दी थी. इसकी मियाद आज खत्म हो रही थी. संजय राउत को उम्मीद थी कि आज उनकी हिरासत खत्म हो जाएगी लेकिन कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है.
गौरतलब है कि पात्रा चॉल जमीन घोटाले में संजय राउत पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. दरअसल, 2007 में एमडीए ने गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर स्थित पात्रा चॉल के रिडेवेलपमेंट का काम संजय राउत के रिश्तेदार प्रवीण राउत की गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था. यहां एमडीए की 47 एकड़ जमीन पर घर बनाकर 3500 से ज्यादा फ्लैट लोगों को देने थे. 14 साल बाद भी इन्हें फ्लैट नहीं दिए गए. इसके बाद पीड़ितों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
संजय राउत फिलहाल मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर घर का खाना और अलग बिस्तर देने की मांग की है. इस पर कोर्ट ने कहा है कि डॉक्टरों की पड़ताल के बाद ऐसा किया जा सकता है. ऑर्थर रोड जेल में ही एनसीपी के नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख भी बंद हैं. हालांकि कोर्ट ने राउत को अनुमति दी है कि वे घर का खाना खा सकते हैं और दवाईयां भी ले सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Maharashtra, Sanjay raut, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 12:39 IST