शख्स ने गुपचुप किया बॉर्डर पार BSF ने दबोचा तो खुला एक करोड़ का गोल्डन राज
शख्स ने गुपचुप किया बॉर्डर पार BSF ने दबोचा तो खुला एक करोड़ का गोल्डन राज
BSF News: नदिया में भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है. उत्तरपाड़ा गेड़े गांव के पास जवानों ने एक तस्कर को दबोचा, जिसके पास से 700 ग्राम वजन के छह सोने के बिस्कुट मिले. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह सोना बांग्लादेशी तस्कर ने उसे सौंपा था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है.