जहां कांग्रेस की सरकार वहीं के लोग कह रहे क‍ि वोट चोरी फर्जी बात

Karnataka Monitoring and Evaluation Authority की रिपोर्ट में 91 प्रतिशत लोगों ने चुनाव को निष्पक्ष माना और 83 प्रतिशत ने EVM पर भरोसा जताया. यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों से सीधे उलट है. महत्‍वपूर्ण इसल‍िए है, क्‍योंक‍ि ज‍िस एजेंसी ने सर्वे क‍िया है, वह कर्नाटक सरकार की एजेंसी है.

जहां कांग्रेस की सरकार वहीं के लोग कह रहे क‍ि वोट चोरी फर्जी बात