लिवर के लिए कितनी खतरनाक दर्द की ये दवा अब सरकार ने लगा दी रोक डॉ से

हाल ही में केंद्र सरकार ने निमेसुलाइड की 100 एमजी से ज्यादा की हाई डोज पर प्रतिबंध लगाया है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की अध‍िसूचना में कहा गया है क‍ि इससे लिवर को गंभीर नुकसान हो सकता है, वहीं डॉक्‍टरों का कहना है क‍ि इस दवा से किडनी और पेट को भी खतरा है. साथ ही बच्‍चों के ल‍िए इस दवा पर पाबंदी लगाई गई है.

लिवर के लिए कितनी खतरनाक दर्द की ये दवा अब सरकार ने लगा दी रोक डॉ से