कौन हैं नागेश कपूर जो बने वायु सेना के उपप्रमुख पाकिस्तान में मचाया था धमाल
Who is Nagesh Kapoor: भारतीय वायुसेना में साल 2026 के पहले ही दिन एक बड़ा नेतृत्व परिवर्तन हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर के हीरो एयर मार्शल नागेश कपूर ने वायुसेना के नए उपप्रमुख (VCAS) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. पिछले साल पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह करने वाले इस जांबाज ऑफिसर के पास 3400 घंटों से अधिक का उड़ान अनुभव है. जानिए उनके करियर की अनसुनी दास्तां और कैसे उन्होंने सरहद पार दुश्मनों के हौसले पस्त किए थे.