फोकट का सवालइंदौर पानी कांड के बीच फोकस में विजयवर्गीय क्यों आ गए
Kailash Vijayvargiya News: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 13 मौतें हो चुकी हैं. पाइपलाइन लीकेज से सीवेज मिलने की वजह से संकट गहराया. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया के सवाल पर "फोकट का सवाल मत पूछो" कहकर विवाद पैदा किया. कांग्रेस ने इस्तीफे की मांग की है. सरकार ने अधिकारियों पर कार्रवाई की और मुआवजा घोषित किया. यह घटना स्वच्छ शहर की छवि पर सवाल उठाती है.