1 जनवरी और वंदे भारत का स्लीपर लॉन्चवैष्णव के मैनेजमेंट का मास्टरस्ट्रोक
First Vande Bharat sleeper train: केन्द्र सरकार के मंत्री कितना तैयार रहते हैं और एक ऐसा दिन जिस दिन खबरों का सूना हो तो उसमें कैसे डिजिटल से लेकर प्रिंट और चैनलस में अपने मंत्रालय को चर्चा में लाया जा सकता है उसका एक उदाहरण आज एक बार फिर देखने को मिला. 31 दिसंबर को रेल मंत्रालय की तरफ से एक मैसेज रिपोटर्स को आया जिसमें बताया गया कि एक जनवरी को मंत्री जी यानी अश्विनी वैष्णव पत्रकारों से मिलेंगे और इसमें आम चर्चा होगी. पर यह मुलाकात आम नहीं थी और मंत्रालय पूरी तरह से तैयार था कि कैसे एक जनवरी को मीडिया को अपने मंत्रालय की खबर दी जाए और ये खबर रेल मंत्रालय की वंदे भारत ट्रेन की स्लीपर क्लास की लॉन्चिंग को लेकर थी. वो भी उस राज्य से जहां पर अगले विधानसभा चुनाव आने वाले हैं.