मेहुल चोकसी भारत के कब्‍जे में कब आएगा क‍ितने व‍िकल्‍प उसके पास

बेल्‍ज‍ियम की सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक बात तो तय है कि मेहुल चोकसी का बेल्जियम चैप्टर अब खत्म होने की कगार पर है. बेल्जियम की न्यायपालिका ने अपना काम कर दिया है. अब लड़ाई वकीलों के बजाय डॉक्टरों और मानवाधिकार के कागजों पर लड़ी जाएगी. चोकसी भले ही ECHR जाने की धमकी दे या बीमारी का बहाना बनाए, लेकिन यह तय है कि उसके पास अब भागने के लिए कोई नया देश या कोई नई अदालत नहीं बची है.

मेहुल चोकसी भारत के कब्‍जे में कब आएगा क‍ितने व‍िकल्‍प उसके पास