आज की परेड में असम की टेराकोटा गुड़ियां ने मचाया धमाल पूर्व उपराष्ट्रपति और सोनोवाल भी रह गए दंग!
आज की परेड में असम की टेराकोटा गुड़ियां ने मचाया धमाल पूर्व उपराष्ट्रपति और सोनोवाल भी रह गए दंग!
Republic Day 2026:आज की गणतंत्र दिवस परेड बेहद भव्य और आकर्षक रही. इस बार परेड में पूर्व उपराष्ट्रपति भी मौजूद रहे, जबकि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (सोनोवाल) भी कार्यक्रम स्थल पर आए और ताली बजाकर परेड का आनंद लिया. परेड में असम के धुबरी जिले की झांकी ने सबका ध्यान खींचा. इस झांकी में टेराकोटा की गुड़ियां दिखाई गईं, जो अपनी कलात्मक बनावट और जीवंत रूप के लिए खास रही. कर्तव्य पथ पर चलते हुए ये झांकी नृत्य करती रही, समय-समय पर रुकती (हॉल्ट) और फिर अगले जत्थे के दौरान फिर से नृत्य करती दिखाई दी.