IAF का हवा में उड़ने वाला चीता जिसके सामने पाकिस्‍तान को मार गया लकवा चीनी डिफेंस सिस्‍टम भी काम न आया

Rudra Attack Helicopter: भारत के म्‍यान में कई ऐसे अस्‍त्र-शस्‍त्र हैं, जो दुश्‍मनों के होश उड़ाने की क्षमता रखते हैं. रुद्र अटैक हेलीकॉप्‍टर उनमें से एक है. यह न केवल टोह लेने का काम करता है, बल्कि अटैक करने के साथ ही ट्रांसपोर्टेशन में भी काम आता है. रुद्र हेलीकॉप्‍टर ने ऑपरेशन सिंदूर में बेहद अहम भूमिका निभाई थी.

IAF का हवा में उड़ने वाला चीता जिसके सामने पाकिस्‍तान को मार गया लकवा चीनी डिफेंस सिस्‍टम भी काम न आया